भोपाल के शब्द उत्सव कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्री ओमप्रकाश नयन की रचनाओं ने वाह-वाही लूटी
CHHINDWARA: हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रदेश ईकाई द्वारा मायाराम सुरजन स्मृति भवन भोपाल में गत दिनों सम्पन्न दो दिवसीय शब्द उत्सव कार्यक्रम 2025 में छिंदवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं म. प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन की छिंदवाड़ा जिला ईकाई के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नयन ने शब्दकारी कार्यक्रम में दूसरे दिन अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर वाह -वाही लूटी। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. निरंजन श्रोत्रिय की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में दो दिनों में लगभग 70 से अधिक साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से सर्वश्री दिनेश भट्ट, रोहित रूसिया, ध्रुव राधिका रामचंद्र और पंकज सोनी ने भी अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष श्री पलाश सुरजन के साथ ही प्रदेश भर से आए पदाधिकारी, साहित्यकार और बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।