आज निकली गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर छिंदवाड़ा से नागपुर तक साहसिक साइकिल यात्रा*
भारत माता की जय के नारों से गुंजा शहर, साइकिल यात्रा का जगह जगह फूलो व आतिशबाजी से हुआ भव्य स्वागत*
छिंदवाड़ा कॉर्न सिटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा महाविद्यालय कार्यविभाग द्वारा एक भव्य एवं साहसिक साइकिल यात्रा का आयोजन छिंदवाड़ा से नागपुर तक किया गया. 127 स्वयंसेवकों ने साहसिक सायकिल यात्रा मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, आज 5 नवंबर को सुबह 7:00 बजे संघ कार्यालय बरारीपुरा मे विद्यार्थियों को क्रीड़ा भारती प्रमुख कौशलेन्द्र जी द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित कर संघ के 100 वर्षों की यात्रा तथा संघ में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। प्रातः 7:45 पर यात्रा माधव स्मृति न्यास( संघ कार्यलय) बरारीपूरा से प्रारम्भ होकर- पांडे नर्सिंग होम -राजपाल चौक – पुराना छापाखाना -लक्ष्मी सायकल स्टोर – राम मंदिर – गणेश चौक – छोटा तालाब – तिलक मार्किट -पवार टी हॉउस – यातायात चौक – अमित ठेंगे – मानसरोवर बस स्टैंड – फवारा चौक – अनगढ़ हनुमान मंदिर- शिवाजी चौक -नागपुर नाका – चंदन गांव – इमलीखेड़ा – लिंगा – उमरानाला – मसाला पार्क- बंजारी माता – रामाकोना – सौसर – बोरगांव तक पहुंची दोपहर भोजन मसाला पार्क मे हुआ, प्रथम दिवस रात्रि भोजन व विश्राम बोरगांव मे हुआ, यात्रा का जगह-जगह पर भारत माता की जयकारो , पुष्पों व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया.
6 नवंबर को यात्रा का बोरगांव से प्रारम्भ होकर सावनेर- पाटनसावंगी – देहगांव -कोराड़ी होते हुए नागपुर के रेशम बाग कार्यालय (डॉ. हेडगेवार स्मृति स्थल) मे यात्रा का समापन होगा ।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभावना, शारीरिक सुदृढ़ता, सामूहिक अनुशासन एवं समाज जागरण के संदेश का प्रसार करना है।महाविद्यालयीन युवाओं एवं स्वयंसेवकों को डॉक्टर हेडगेवार जी के स्मारक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया जाएगा तथा डॉ. हेडगेवार स्मृति स्थल पर भारत माता की आरती का आयोजन भी प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा।
