मोबाइल हुआ हैक
Corn city /जुन्नादेव – अन्नपूर्णा फाइनेंस बैंक जुन्नारदेव के FCO पद पर कार्यरत समीर के द्वारा थाना जुन्नारदेव आकर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल को बताया गया कि उसका मोबाइल और व्हाटस एप हैक हो गया है और उससे जुड़े लोगों के पास गलत मैसेज जा रहे हैं. और ओटीपी आ रहे हैं. उस व्यक्ति की फरियाद सुनकर थाना प्रभारी के निर्देशन मे तत्काल ही थाने के उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे के द्वारा मोबाइल को चेक किया गया सबसे पहले उसका डाटा बंद कर उसमे इंस्टॉल फाइल देखी तो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा *RTO challan. Apk* के नाम की फाइल व्हाटस एप मे सेंड कर दी थी जिसे उस युवक ने गलती से क्लिक कर ली थी जिसके कारण फाइल इंस्टॉल हो गई थी जिससे सारा एक्सेस फ्रॉड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के पास चला गया था. उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे के द्वारा तुरंत ही. Apk वाली फाइल को खोजकर मोबाइल की मेमोरी से अनइन्स्टाल कर हैकर द्वारा युवक के मोबाइल मे डाउनलोड किए गए एप्स को हटाया गया और व्हाटस एप एवम मोबाइल को पुनः यथावत रूप से चालू कर दिया गया और उस युवक को किसी भी प्रकार से फ्रॉड होने से बचाया गया. अपना मोबाइल और व्हाटस एप सही होने पर उस युवक के द्वारा थाना प्रभारी और उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे को खुश होकर धन्यबाद दिया गया.
पुलिस के द्वारा आम लोगों से अपील की गई है कि साइबर सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा स्कूल, बाजार, सार्वजनिक स्थानों मे जो बाते बतायी जाती है उन्हें ध्यान पूर्वक सुनकर उनका पालन करेंगे तो कोई भी इस प्रकार से साइबर सम्बन्धी घटनाओ के शिकार नहीं हो पाएंगे. साथ पुलिस के द्वारा कभी भी. Apk वाली नाम की किसी भी नाम की फाइल पर क्लिक कर डाउनलोड ना करने की सलाह दी गई. आजकल फ्रॉड करने वाले विभिन्न व्हाटस एप ग्रुप मे शादी कार्ड, rto चालान, पीएम किसान निधि योजना, राशन कार्ड, इत्यादि नामों से. Apk वाली फाइल भेजते हैं जिसे लोग ठीक से पढ़ नहीं पाते और उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेते हैं जिससे मोबाइल फोन हैक हो जाता है.
