15°C New York
December 24, 2025
पुलिस ने कुछ ही घंटों मे खोजकर दिलाया जेवरात
Chhindwara

पुलिस ने कुछ ही घंटों मे खोजकर दिलाया जेवरात

Dec 24, 2025

जुन्नारदेव पुलिस ने नवेगांव की रहने वाली महिला को कुछ ही घंटों मे खोजकर दिलाया जेवरात
जुन्नादेव,,,,,,,

Chhindwara:नवेगांव की महिला जो कि खोया हुआ जेवरात से भरा पर्स आज के समय मे सोना बहुत महँगा हो गया है यदि किसी गरीब का थोड़ा बहुत सोना भी गुम हो जाए तो उस पर क्या बीतती होगी ये आज के समय मे हर व्यक्ति समझ सकता है. आज ही एक एक महिला का सोने चांदी के जेवरात वाला पर्स जुन्नारदेव में गांधी चौक के आसपास खो गया था. जिसके बाद महिला काफी परेशान हो गई थी और रोने लगी थी. लेकिन जुन्नारदेव पुलिस के द्वारा उसकी ये परेशानी को कुछ ही घंटों मे दूर कर दिया गया. हुआ यह कि
जुन्नारदेव से दूर स्थित नवेगांव की रहने वाली एक महिला ने थाना आकर बतायी कि आज समय लगभग 12 बजे गांधी चौक के सामने जुन्नारदेव में उसका एक पर्स *जिसमें सोने चांदी के आभूषण एक जोड़ी कान के टॉप्स, चांदी की चैन और कुछ नगदी रुपये थे*, फल वाले की दुकान के पास कहीं गिर गए जो दोबारा वहां जाकर देखने पर नहीं मिला, गुम हो गया है. जल्दी से पुलिस सहायता से पर्स को ढूंढकर दिलाया जाए.
महिला के द्वारा बताने पर तत्काल ही *थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल के निर्देशन मे उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे के द्वारा थाने के स्टाफ आरक्षक संतोष धुर्वे और आरक्षक निलेश पाल* को महिला के साथ गांधी चौक तरफ भिजवाया गया और cctv चेक किए गए जिसमें एक व्यक्ति पर्स उठाते हुए दिखा जिसकी तलाश पतासाजी हेतु *आरक्षक संतोष धुर्वे और आरक्षक राम अवतार तिवारी* को बाजार में भेजकर लोगों से सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की जान पहचान कराई गई जो मुश्किल से पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उस व्यक्ति की पहचान हुई जिससे महिला का खोया हुआ पर्स मांगा गया एवं महिला को वापस लौटाया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, आरक्षक संतोष धुर्वे एवं राम अवतार तिवारी का योगदान रहा.