15°C New York
December 29, 2025
आयुष विंग पंचकर्म सेंटर एवं औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण
Chhindwara Madhaya Pradesh

आयुष विंग पंचकर्म सेंटर एवं औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण

Dec 28, 2025

जिला आयुष अधिकारी डॉ.यावतकर ने किया आयुष विंग पंचकर्म सेंटर एवं औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण

छिन्दवाड़ा//जिला आयुष अधिकारी डॉ.प्रमिला यावतकर द्वारा आज जिला चिकित्सालय में संचालित हो रही  आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं युनानी औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिकल सेल स्क्रीनिंग के बाद मरीज होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. कविता मसराम, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.धर्मेंद्र मरावी की ओर आकर होम्योपैथिक/आयुर्वेद दवाईयां प्राप्त कर रहे हैं। पेशेंट का फॉलोअप भी हो रहा है। होम्योपैथिक औषधियों की कमी है। कार्यालय द्वारा मांग पत्रक शुक्रवार को वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया है, जल्द ही औषधियां उपलब्ध होगी।

      इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ.यावतकर द्वारा आयुष विंग पंचकर्म सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जहां समस्त स्टाफ एवं डॉ. नितिन टेकरे उपस्थित थे। जिला आयुष विंग  की ओपीडी में मरीजों की बढ़ोतरी आई है। मरीजों के अनुभव एवं सफलता की कहानियों को संधारित करने के निर्देश दिए थे, जो उचित तरीके से किये जा रहे हैं। इसके अलावा पंचकर्म किये जा रहे टेबल और इंस्ट्रूमेंट्स की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गये।