15°C New York
January 13, 2026
वृद्ध की हत्या, 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार
Chhindwara Latest News Madhaya Pradesh

वृद्ध की हत्या, 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार

Jan 10, 2026

फसल चरने के विवाद में वृद्ध की हत्या, 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार

Santosh aamre ।जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। जुन्नारदेव पुलिस ने सोमाटेकड़ी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह वारदात खेत में मवेशियों के घुसने के विवाद को लेकर हुई थी, जिसमें आरोपियों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर एक 65 वर्षीय वृद्ध की जान ले ली।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल दिनांक 9 जनवरी 2026 को वार्ड नंबर 10 पंचशील कॉलोनी, सोमाटेकड़ी निवासी लखनलाल यदुवंशी (65 वर्ष) की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि मृतक के शरीर पर गंभीर आंतरिक चोटें थीं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव (Hemothorax) होने के कारण उनकी मृत्यु हुई।

विवाद की वजह

चश्मदीदों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे लखनलाल के कुएं वाले खेत में आरोपियों की गाय-भैंसें घुस गई थीं। फसल चरने की इसी बात को लेकर लखनलाल का विवाद धनलाल, राजकुमार और ज्ञानचंद यदुवंशी से हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों आरोपियों ने एक राय होकर लखनलाल पर कुल्हाड़ी और लठ (लाठी) से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी राकेश बघेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आज शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया:

राजकुमार उर्फ राजा यदुवंशी (19 वर्ष)

धनलाल यदुवंशी (33 वर्ष)

ज्ञानचंद यदुवंशी (41 वर्ष)

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी और एक बांस की लाठी भी बरामद कर ली है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है।

टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल, उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, मनोज चौधरी, सउनि. राजकुमार कुमरे, सतीष दुबे और आरक्षक अनिल उइके, संतोष धुर्वे, रामअवतार तिवारी, महेश एवं संदीप झरबड़े का विशेष योगदान रहा।