15°C New York
January 13, 2026
।।आ बैल मुझे मार सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न।।
Chhindwara Latest News Madhaya Pradesh

।।आ बैल मुझे मार सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न।।

Jan 12, 2026

Corn city (छिंदवाड़ा) आ बैल मुझे मार सम्मेलन 2026 को लेकर बैठक का आयोजन मांधाता कॉलोनी वार्ड नंबर 46 स्थित महाकौशल संपादक संघ के कार्यालय में दोपहर 3 से संपन्न हुआ।

प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी रंग पंचमी के पूर्व संध्या पर 7 मार्च दिन शनिवार को आ बैल मुझे मार सम्मेलन का आयोजन (पोला ग्राउंड) दशहरा मैदान छिंदवाड़ा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अगले सप्ताह होने वाले बैठक में समितियो का गठन, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष सहित आमंत्रित अतिथियों के नाम फाइनल किया जाएगा ।

आज के इस बैठक में संभावित कलाकार को लेकर कुछ नामो पर चर्चा किया गया जिसमें पुष्पराज (जूनियर), जानीफा लीवर ( जॉनी लीवर की लड़की),दीपू श्रीवास्तव (राजू श्रीवास्तव का भाई)एवं मशहूर सिंगर कुमार शानू के नामो पर चर्चा हुई है।आगामी बैठक में सभी अतिथियों सहित कलाकार का नाम फाइनल होना संभावित है।आज के बैठक में विशेष रूप से आ बैल मुझे मार के प्रधान संपादक राजेश तांत्रिक, प्रभांश टाइम के संपादक धनंजय बढ़समुद्र जोशी, छिंदवाड़ा केसरी के संपादक संतोष विश्वकर्मा, छिंदवाड़ा की रोशनी के संपादक विक्की डेहलिया, रचित एक्सप्रेस के संपादक अमित शर्मा, दैनिक कवरेज इंडिया एवं अधिमान पत्रकार के जिला ब्यूरो रवि बेलवंशी, पत्रकार पूजा भावे, कलाकार हबीब मंसूरी एवं पुनाराम देश वाले उपस्थित रहे।