15°C New York
January 28, 2026
श्याम रंग में रंगा हिरदागढ़ बाजार चौक में दिखा आस्था और विश्वास का अनूठा संगम
Chhindwara Madhaya Pradesh

श्याम रंग में रंगा हिरदागढ़ बाजार चौक में दिखा आस्था और विश्वास का अनूठा संगम

Jan 16, 2026

Santosh aamre। हिरदागढ़  ।हिरदागढ़ की पावन धरा पर बुधवार को आस्था और विश्वास का अनूठा संगम देखने को मिला। श्याम सेवा परिवार के द्वारा आयोजित भव्य खाटू श्याम कीर्तन में उमड़ा जनसैलाब, और भक्ति के रस में पूरी तरह डूबे नजर आए श्याम प्रेमी। हनुमान जी की विशेष कृपा और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से, बाजार चौक स्थित कार्यक्रम स्थल “खाटू धाम” जैसा प्रतीत हो रहा था। 14 जनवरी 2026 की शाम जैसे ही “श्याम पधारो म्हारे गांव” की थीम पर संकीर्तन का शुभारंभ हुआ, पूरा वातावरण बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे हुई, जो प्रभु इच्छा तक अनवरत जारी रही। इस दिव्य रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक कृष्णा नागवंशी, महेन्द्र गौतम और प्रतिमा सोनारे ने अपनी मधुर वाणी से बाबा को रिझाया। जब कलाकारों ने “करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम” का भजन छेड़ा, तो वहां मौजूद हर भक्त भाव-विभोर हो गया। भजनों की अमृत वर्षा ने श्रोताओं को अपनी जगह पर खड़े होकर नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा परिवार, हिरदागढ़ के सदस्यों राकेश ठाकुर, अशोक आरसे, अंकित तारण, सतीश यदुवंशी, विजय चौबे, अनिरुद्ध यदुवंशी, सतपाल भन्नारे, रत्नाकर झरबड़े, रमेश राठौर, बिस्तुलाल नागवंशी, श्याम मशकोले, संदीप वर्मा, अजय सराठे एवं अन्य मित्रमंडली ने दिन-रात एक कर दिया। आयोजन की भव्यता और सुव्यवस्था को देखकर आगंतुक श्रद्धालुओं ने समिति के प्रयासों की जमकर सराहना की।