15°C New York
December 6, 2025
पुल के ऊपर से गिरने से मौत
ताजा खबर मध्यप्रदेश

पुल के ऊपर से गिरने से मौत

Aug 8, 2021

 

CCN/डिंडोरी

डिंडोरी/ बजाग पुल के ऊपर से गिरा बुजुर्ग घटना स्थल पर ही मौत बजाग थाना अंतर्गत खिरसारी के समीप पुल के ऊपर बैठा था बुजुर्ग अचानक अनबैलेंस होने के कारण पुल के ऊपर से गिर गया जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया मृतक तीरथ पिता गरभु उम्र 65 वर्ष निवासी खिरसारी डूंगरी टोला घटना दोपहर 3:00 बजे की है पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को पी एम कराकर परिजन को सौंप दिया गया