15°C New York
December 27, 2025

अनियंत्रित होकर बस  पलटी

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/ जिले के विकास खंड समनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरा कन्हारी में अनियंत्रित होकर विकास ट्रैवल्स पुलिया के नीचे जा गिरी जानकारी के अनुसार ग्राम गौरा कन्हारी के समीप छात्रावास के पास पुलिया में अनियंत्रित होकर पलट गया लेकिन जानकारी के मुताबिक कोई हताहत होने की जानकारी नहीं मिली ऐसी कोई भी जान हानि नहीं हुई