15°C New York
December 6, 2025
नायब तहसीलदार ने मार्क्स ना पहनने वालो के काटे चालान दी समझाइश
मध्यप्रदेश

नायब तहसीलदार ने मार्क्स ना पहनने वालो के काटे चालान दी समझाइश

Aug 16, 2021

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी /डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया में नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास के द्वारा मार्क्स ना लगाने वाले एवं कोरोना गाइडलाइंस पालन न करने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई एवं लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि तीसरा लहर आ चुका है मार्क्स लगाएं साबुन से हाथ धोएं 2 गज की दूरियां बनाएं एवं बिना मार्क्स लगाएं घर से बाहर ना निकले जिसमें 21 चालान काटे गए एवं बाहर से आने जाने वाले को सख्त हिदायत भी दिया गया