अखिल भारतीय लोधी ,लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनी ममता वर्मा,
अखिल भारतीय लोधी , लोधा , लोध अधिकारी कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए ,
छिंदवाड़ा,CCN
छिंदवाड़ा – अखिल भारतीय लोधी- लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई के द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन चौरई के स्थानीय आशीर्वाद लॉन में अधिकारी-कर्मचारियों के निर्वाचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि निर्वाचन समिति नरसिंहपुर जबलपुर बालाघाट सिवनी से आलोक संघ के प्रदेश एवं जिला के चुनाव प्रभारी की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष महिला के पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया की गई और सभी अधिकारी कर्मचारी के सर्वसहमति से अध्यक्ष और महिला उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध चुना गया जयपाल जंघेला को निर्विरोध जिला अध्यक्ष बनाया गया तथा वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष के पद पर ममता वर्मा को बनाया गया।शेष सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए ये सभी समाजिक कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे लोधी सामाज के वरिष्ठजंन अजबसिंग लोधी , लखनकुमार वर्मा , बैजूलाल वर्मा , लोधी सामाज जिलाअध्यक्ष , अतरलाल पटेल उपाध्यक्ष , मेहताब पटेल ,रतिराम वर्मा , विनोद वर्मा , हरिओम वर्मा , आशीष वर्मा , राजेन्द्र जघेला , चमेली जघेला , नीलम वर्मा , राजेन्द्र वर्मा , पूरन वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।