
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समाजिक बन्धुओ के सहयोग से किया वृक्षारोपण
आंगनवाड़ी केंद्र को आदर्श आंगनवाड़ी बनाने का लिया लक्ष्य
Corn City छिंदवाड़ा । 5 जून अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में लालबाग सेक्टर के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर सुपरवाइजर मीना गोडबोले के मार्गदर्शन मे सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया जिसमें की समाज के अनेक बंधु उपस्थित रहे, लालबाग सेक्टर सुपरवाइजर मीना गोडबोले ने सामाजिक संस्थाओं से आए हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी को स्वच्छ आंगनबाड़ी व आदर्श आंगनवाड़ी बनाने की दिशा मे हम लोग कार्य कर रहे है इसमें सभी समाज सेवी संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा है इसी उपलक्ष्य मे इंदौर से पधारे स्वामी पूर्णानंद सरस्वती,नीलेश राजासिंह राजपूत, आकाश पटेल, अनिरुद्ध देशवाडे, कुणाल शर्मा, अनिमेष देशवाडे,शंकर नीमजे,हर्षा वनोदे, सुनीता शर्मा,रूपा प्रधान व अन्य समाजसेवियों ने खापाभाट में आने वाली आंगनबाड़ी को रंगाई पुताई कर आदर्श आंगनवाड़ी बनाने का बीड़ा उठाया और आंगनबाड़ी केंद्र में अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने की घोषणा की इस उपलक्ष में बहुत से समाजसेवी बंधु, संध्या डेहरिया, पुष्प लता पाटिल, रीता सोनेकर, बबीता वर्मा, प्रेमलता, अर्चना, पूनम मंडराह, संध्या इवनाती, शशि कोलारे, माधुरी, संध्या उइके, संगीता आहके, बेबी मस्तकर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।