छिंदवाड़ा: आजाद समाज पार्टी ( भीम आर्मी भारत एकता मिशन) ने फल वितरण और रैली के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस
CORN CITY CHHINDWARA: छिंदवाड़ा, 9 अगस्त 2025: विश्व आदिवासी दिवस (मूलनिवासी दिवस) के अवसर पर आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी भारत एकता मिशन), छिंदवाड़ा ने फवारा चौक पर आदिवासी और बहुजन समाज के बीच फलाहार वितरण कर इस दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर खजरी चौक से शुरू होकर वीआईपी रोड, फवारा चौक होते हुए पोला ग्राउंड तक एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों का आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और फलाहार वितरण के माध्यम से “सारा बहुजन समाज एक है” का संदेश दिया।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप जुलमे ने इस अवसर पर कहा, “एससी, एसटी, ओबीसी और माइनोरिटी समुदाय अब पीला, नीला और हरा रंग एकजुट हो चुका है। आदिवासी और बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय और शोषण के खिलाफ यह एकता अब अडिग है। आगामी चुनावों में हम इस एकता को और मजबूत करेंगे और विरोधियों को करारा जवाब देंगे।”
कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शिवप्रकाश मंडराह, जिला प्रभारी मोहरू पटेल, जिला महासचिव मदन बरखाने, जिला महासचिव विनोद पटेलिया, सह-संयोजक विनीत पाटिल, आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी रवि कोचे, उपाध्यक्ष गोलू रोड़े, जिला महासचिव उत्तम मंडराह, आईटी सेल प्रभारी विनोद पाटिल, हर्षित पवार, राजकुमार विश्वकर्मा, दिनेश मालवीय, भीम आर्मी के हरिओम वार्डी, राहुल यादव ,अजय बघेल,नीरज अहिरवार,सहित अन्य कार्यकर्ता और समस्त साथीगण उपस्थित रहे।
यह आयोजन आदिवासी और बहुजन समाज की एकता और सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें सभी ने मिलकर सामाजिक समरसता और एकजुटता का संदेश दिया।