बी.एम.गुर्प कंपनी की जांच कर हितग्राहियों की मदद करे राज्य सरकार-राजेन्द्र डोंगरे

छिंदवाड़ा दिनांक 27/12/2021 को ओम शंकर सल्लाम निवासी लोहारी बांदरी पोस्ट बगबधिया ने बताया की मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में हस्ताक्षर युक्त पत्र सौपा गया जिसमे मांग की गई की बी एम बी गुरूप कंपनी द्वारा हितग्राहियो से नियुक्ति के द्वारान 500 रु लिए गए इसके बाद हमको कहा गया की आप लोन की फ़ाइल लेकर आओ उसमे कंपनी द्बारा हमसे आधार कार्ड पेन कार्ड समग्र आई डी के आधार पर हमारा लोन पास करवाने हेतु कहा गया उसके पश्चात 1000 रु प्रोसेसिंग फ़ीस तथा 1200 रु अपडेटिंग चार्ज हितग्राही से कंपनी द्वारा लिया गया उसके बाद भी कंपनी द्वारा लोन प्रदान नहीं किया गया एवम् कंपनी द्वारा हमें कहा गया की यदि आपके द्वारा हमें माह में 80 फ़ाइल लाकर दिया जाए तो आपको कम्पनि 18000 रु प्रतिमाह सेरली का प्रलोभन दिया गया कम्पनी द्वारा दिया गया प्रस्ताव के बाद हमारे द्वारा 4 माह तक फिल्ड का कार्य करते स्वयम के खर्चे से प्रटोल डालकर पूर्ण ईमानदारी से अपना कार्य किया गया किन्तु कपनी द्वारा उसकी राशि भी नहीं दी गई जिसके सम्बन्ध में सामाजिक राजेन्द्र डोंगरे की उपस्तिथि में मुख्य मंत्री शिवराज सिंग चौहान के नाम जिला कलेक्टर को पत्र सौपा एवम् हितग्राही को कंपनी से राशि वापस दिलवाने एवम कंपनी के विरुद्ध उचित कार्यावाही की मांग की गई ताकि कंपनी द्वारा इस प्रकार माँ फर्जीवाड़ किसी अन्य के साथ ना किया जा सके साथ राजेन्द्र डोंगरे द्वारा मध्य प्रदेस के पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ जी एवम् जिले के सांसद नकुल नाथ जी से भी उक्त संबद्ध में उचित मदद करने की मांग की गई उक्त पत्र सौपते समाय मुख्य रूप से राजेन्द्र डोंगरे प्रेम नारायण उइके इंद्र भूषण धुर्वे ओम शकर सलामे बरखा यादव अनेश कवरेटी अखिकेश मालवीय विशाल पराड़कर रोहित इंवाती एवम अन्य उपस्तिथि रहे।