बाबा सैयद शाह हुसैन और फखरुद्दीन मिस्कीनी का छिंदवाड़ा हुआ नगर आगमन

छिदवाडा/सिगोडी

बाबा सैयद शाह हुसैन और फखरुद्दीन मिस्कीनी का छिंदवाड़ा हुआ नगर आगमन,मिस्कीनी समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत

सूफी संत बाबा फरीद मिस्किनी के पर्दा होने पर की शोक संवेदना व्यक्त

छिंदवाड़ा:-बाबा मिस्कीनी पहुंचे छिंदवाड़ा तीन दिवसीय दौरे पर,भैया जी की दरगाह में की चादर पोशी,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गद्दीनसीन बाबा सैयद शाह हुसैन से भेंट कर बाबा फरीद मिस्कीनी के निधन पर की शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान बाबा मिस्कीनी ने उपस्थितों को संबोधित कर कहा कि सूफी संतों ने सदैव सदाचरण करते हुए समाज में लोगों को सदव्यवहार करना सिखाया। सदव्यवहार रूपी वृक्ष की जड़ें जितनी गहरी होती है उसका परोपकार रूपी कल उतना ही गुणकारी होता है। सूफी संतों द्वारा किए गए परोपकारी कर्मों से समाज को नई दिशा प्राप्त होती है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बाबा ताजुद्दीन रह,अलैह द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी कार्य है। उक्ताशय के उदगार अखिल भारतीय मिस्कीनी समाज के संरक्षक एवं नागपुर ताजाबाद स्थित काशाना-ए- मिस्कीन के गद्दीनशीन बाबा शाह हुसैन मिस्कीनी और फखरुद्दीन मिस्कीनी ने मखदूम अताउल्लाह शाह भैय्या जी रह,की दरगाह में आयोजित दस्तारबंदी में व्यक्त किए।इस अवसर पर गद्दीनशीन सैयद शाह हुसैन मिस्कीनी ने अपने वक्तव्य में अनुशासित एवं संयमित जीवन जीने का महत्व बताते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर ही व्यक्ति सफल हो सकता है।दरअसल मिस्कीनी समाज के अनुयायियो के विशेष निमंत्रण पर छिदवाडा नगर आगमन हुआ।भेदभाव रहित श्रद्धालुओं ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया।तत्पश्चात राज टॉकीज के पास स्थित हजरत मखदूम अताउल्लाह शाह भैया जी र.ह की मजार पर अपने अनुयाईयो सहित हाजिरी दी और चादर पेश की और दस्तारबंदी की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा से किया भेंट

Baba Syed Shah Hussain and Fakhruddin Miskini arrived in Chhindwara city

गौरतलब हो कि बाबा फरीद मिस्कीनी का स्वर्गवास विगत दिनों हो गया था उनके समस्त धार्मिक रीति रिवाज के बाद गद्दीनशीन बाबा सैयद शाह हुसैन और संरक्षक सैयद फखरुद्दीन शाह का प्रथम दौरा छिंदवाड़ा का हुआ। बाबा फरीद मिसकिनी छिंदवाड़ा विगत 70 वर्षों से बाबा ताजुद्दीन नागपुरी की शिक्षा दीक्षा को लोगों तक पहुंचा कर भाईचारा को मजबूती प्रदान किया।इस बात की जानकारी जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लगी तो वह आज राज टाकीज स्थित हजरत मखदूम भैया जी अताउल्लाह शाह रहमतुल्लाह की दरगाह में बाबा से मिलकर बाबा फरीद मिस्कीनी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर कहा कि आपने सामाजिक एकता अखंडता को मजबूत कर विभिन्न समाजों को एक सूत्र में बांधा था।इस अवसर पर छिंदवाड़ा भैया जी की दरगाह पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चादर पेश कर देश और प्रदेश में अमन चैन की दुआएं मांगी और कौमी एकता की मिशाल को पेश की वही बाबा फरीद मिस्कीनी के पर्दा होने पर गहरा दुःख व्यक्त कर शोक संवेदना व्यक्त की ओर खुशहाल प्रदेश की कामना की। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना गंभीर सिंह चौधरी विश्वनाथ ओक्टे आनंद बक्शी केशव प्रसाद साहू पंकज शुक्ला आरिफ ठाकुर लाल साहब वहीद मिस्कीनी इलमान मिस्कीनी डॉ उमेश शर्मा आशीष जैन बलराम पटेल रामनाथ साहू संजय ठाकुर विनोद सिंह सिगोरे अशरफ पटेल जुनैद मिस्कीनी आदि मौजूद रहे। ……साभार रिपोर्ट