15°C New York
January 29, 2026
जलती ज्वाला कुंड के बीच बाबा की साधना
छिंदवाड़ा धर्म

जलती ज्वाला कुंड के बीच बाबा की साधना

Jun 1, 2022

नौतपा में सुलगती आग के बीच साधू बाबा कर रहे साधना

विश्व शांति के लिए कर रहे कठोर तप

छिंदवाड़ा ,42 डिग्री तापमान में जहां एक तरफ आसमान से आग बरस रही हैं ऐसे में छिंदवाड़ा के एक साधु बाबा विश्व शांति के लिए भरी दोपहरी में सुलगते आग के 9 कुंड के बीच कठोर साधना कर रहे है। छिंदवाड़ा शहर से लगे ग्राम रोहना कला में चल रही बाबा की अनूठी साधना को देखने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं तथा आशीर्वाद लेकर प्रसाद चढ़ा रहे हैं। रोहना वाले दादाजी के नाम से चर्चित टीकाराम बाबा रोजाना दोपहर 12:00 से 3:00 तक अपने आश्रम के रहा है 9 कुंड जलाकर तपस्या में लीन हो जाते हैं वही उनके भक्त भजन कीर्तन करते हैं और पूजा अर्चना का क्रम दिन भर चलते रहता है।

जगत कल्याण के लिए कर रहे तपस्या

आग बरसा रही गर्मी में कठोर तप कर रहे टीकाराम बाबा ने चर्चा करते हुए कहा कि जगत कल्याण और विश्व शांति के लिए पिछले 12 सालों से वह नौतपा में आग जलाकर तपस्या कर रहे हैं।

व्हाइट – टीकारामपाल बाबा