अब राज्य प्रतियोगिता भोपाल में खेलेगे
CCN/छिन्दवाड़ा:
छिन्दवाड़ा:- जिला बैडमिंटन संघ की दस सदस्यीय टीम ने खरगौन में आयोजित म.प्र.राज्य स्तरीय जूनियर सीनियर प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम के मुख्य कोच जावेद खान ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद खरगौन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन निमाड़ खेल विकास परिषद ,जिला बैंडमिंटन संघ खरगौन के द्वारा मध्यप्रदेश बैंडमिंटन संघ इंदौर के मार्गदर्शन में 24 से 28 मार्च तक पुलिस खेल परिसर बैंडमिंटन हाॅल खरगौन में आयोजित की गयी ,जिसमें छिन्दवाड़ा के खिलाड़ी आयुष नागले,भीपेन्द्र यादव ,स्पर्श यादव ,एनोस डेनियल ,कुमारी रिया वर्मा, कुमारी नंदनी पन्द्राम व कुमारी कांक्षी शिववंशी का खेल उत्कृष्ट रहा। सभी खिलाड़ियों ने मेन ड्राॅ में स्थान प्राप्त कर तीसरे चक्र में प्रवेश किया। सभी खिलाड़ियों को ट्राॅफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर आयोजन समिति द्वारा पुरूस्कृत किया गया । विशेष रूप से मध्यप्रदेश बैंडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव श्री जावेद खान को जिला प्रशासन ,खरगौन द्वारा बैंडंिमंटन में दिये गये योगदान हेतु सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डी.आई.जी.तिलक सिंह,प्रभारी कलेक्टर डी.के.सिंह ,अन्तर्राष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी ,सौरभ वर्मा व विश्वामित्र अवार्डी व लाइफ टाइम एचीवमेंट से अलंकृत सुधीर वर्मा तथा खरगौन बैंडमिंटन संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। बैंडमिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बैंस ने बताया कि खरगौन गयी टीम को सभी संभव सुविधाऐं प्रदान की गयी अब अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भोपाल में आयोजित म.प्र.राज्य सब जूनियर ,जूनियर ,बालक बालिका प्रतियोगिता में छिन्दवाड़ा जिले टीम में 10 खिलाड़ी भाग लेंगे।
छिन्दवाड़ा में भी बनें खेल परिषद संघों ने किया आव्हान
खेल प्रमोटर इन्द्रजीत सिंह बैस ने बताया कि विगत दिनों पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित एक खेल समारोह विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे जहाॅं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों से आव्हान किया कि छिन्दवाड़ा में खेल हब बनना चाहिये चूंकि आसपास के जिलों की अपेक्षा छिन्दवाड़ा जिले में अधिक खेलकूद की गतिविधियाॅं संचालित होती रहती हैं तथा खेलों के और अधिक विकास हेतु दूसरों जिलों की तरह छिन्दवाड़ा जिले में भी जिला खेल विकास परिषद का गठन होना चाहिये। जिसमें सभी खेल संघों के साथ -साथ विभिन्न राजनैतिक दल के खेल प्रेमी व्यक्तियों को शामिल किया जायें। जिससे छिन्दवाड़ा में खेल की गतिविधियाॅं और अधिक तेजी से विकसित हो सके तथा खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधाऐं प्रदान की जा सकें। जिले के लगभग 10 खेल संघों ने इस हेतु अपनी सहमति जताई है निःसंदेह खेल परिषद बनने से जिले से खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।