स्थानीय बादल भोई संग्रहालय में मनाया गया भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती एवं सम्मान समारोह’
Corn city छिंदवाड़ा – बादल भोई आदिवासी संग्रहालय छिंदवाड़ा में बिरसा मुंडा जन्म जयंती समारोह मनाया गया जिसमें काली कंकाली दाई का जतरा यात्रा का चित्रण कर खप्पर आरती की गई तट पश्चात सुमरनी की गई मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व राजपाल सुश्री अनसुईया उईके जीए तिरु नीलेश उईके जी ए तिरु नवीन मरकाम जीए कार्यक्रम अध्यक्ष आशीष कुमरे जी विशिष्ट अतिथि श्री आशाराम वडिवा जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तट पश्चात बिरसा मुंडा जी का उद्वोधन के पश्चात् निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग क्लॉस का शुभ आरम्भ एवं नव चयनित अधिकारी कर्मचारी का सम्मान
किया गया तत् पश्चात बिरसा मुंडा जी की शहादत के नाट्य मंचन ने समस्त सगा जन को भाव भीहोर कर दिया एवं संस्कृतिक सेला कर्मा नित्य किया गया जिसमें नव चयनित एम पी पुलिस परीक्षा में नव चयनित विधार्थी को सम्मानित किया गया एवं सभी सगा जन ने संकल्प लिया कि शिक्षित होंगे संगठित रहेंगे एवं भाषा संस्कृति की रक्षा करेंगे कार्यकम में उपस्थित सर्वश्री विजय कुशरे शोभाराम भलावी, मन्नू परतेती, कुंवर अतुल राजा उईके, नितेश कुड़ोपा, अर्जुन ककोड़िया एवं महिला प्रभाग अध्यक्ष रेखा उईके, ज्योति उईके, उषा एवं छात्रा अध्यक्ष मोनिका इनवाती, कार्यवाहक अध्यक्ष रोशनी सरैयाम, एनिशा भलावी, निशा ककोड़िया पलक कुमरे,नेहा शीलू कीर्ति मास्कोले, दिव्या सलामें, रक्षा उईकेए रेणुका उईके, ममता सरेआम अंजना ईरपाची, खुशी धुर्वे भूमिका बरकडे, निकिता मसकोले, दिशा नंदनी इनवाती, अमन मर्सकोले जी, शिवम् उईके, सूरज भलावी, धीरज डहरिया, विपिन सरयामए अरुण उईकेए धर्मेद्र उईकेए नितेश कुड़ोपा आकाश धुर्वे, पिंटू इनवाती जी आदि सगा जन समलित हुए।
