जन हित में तीन सूत्री मांगों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी 23 अगस्त को सौंपेगी ज्ञापन
CHHINDWARA UPDATE : 23 अगस्त 2025 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी के बैनर तले जिला कलेक्टर को जन हित की त्रि सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन।
भीम आर्मी जिला संयोजक शिव मंडरा जी एवं आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप जुलमे जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि दिनांक 21अगस्त 2025 दिन गुरुवार को भीम आर्मी / आजाद समाज पार्टी की साप्ताहिक बैठक राजीव गांधी बस स्टैंड स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें 3 मुख्य मांगो को लेकर दिनांक 23 अगस्त दिन शनिवार को समय दोपहर 12 बजे मा कलेक्ट्रेट महोदय को ज्ञापन सौंपा जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है।
मुख्य मांगे
1) हरियाणा की बेटी मनीषा ( शिक्षिका) के साथ हुई दरिंदगी व हत्या की सीबीआई जांच कर परिवार को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए।
2)छिंदवाड़ा जिले के किसानों को नियमित खाद की पूर्ति की जाए एवं खाद और यूरिया की जिले में हो रही काला बाजारी में तत्काल रोक लगाई जाए।
3) छिंदवाड़ा नगर निगम प्रशाशन द्वारा( लावारिश जानवर कुत्तों एव गौ माताओं ) की उचित व्यवस्था की जाए जिससे शहर में हो रहे एक्सीडेंड के हादसे कम हो सके।
अंततः इस वक्त संघटन / पार्टी की और से भीम आर्मी जिला प्रभारी मोहरू पटेल ने सभी सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक गणों से अपील कि है कि इस जनहित मुद्दों के ज्ञापन रैली में अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करे एवं इसे सफल बनाए।
इस वक्त बैठक में भीम आर्मी जिला महा सचिव मदन बरखाने, आसपा IT सेल प्रभारी विनोद पाटिल , आसपा उपाध्यक्ष गोलू रोड़े,भीम आर्मी से किशोर वंशकार,बबन वहाने,अजय बघेल,नीरज अहिरवार,राजकुमार विश्वकर्मा गोलू मालवी,संदेश बघेलकर आदि सदस्य उपस्थित रहे
आजाद समाज पार्टी कांशीराम छिंदवाड़ा-जिला अध्यक्ष