डिजिटल डेस्क, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। कुलगाम के अखल इलाके में हुई इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता पाई है। दोनों के शव भी बरामद हुए हैं। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया गया यह संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान अभी भी जारी है।
आतंकी की हुई पहचान
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम में मारे गए एक आतंकी की पहचान हो गई है, जिसका नाम हारिस नजीर डार है। यह पुलवामा के अंतर्गत राजपोरा का निवासी था और सी कैटेगरी का आतंकी था। उसका नाम उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में शामिल था, जिनके नाम खुफिया एजेंसी ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे।
भारी मात्रा में सामान बरामद
सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके पास से एक एके-47 राइफल, एके-47 की मैगजीन, ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
जवानों ने पुंछ सेक्टर में देखी संदिग्ध गतिविधि
इससे पहले सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना के जवानों द्वारा सीमा बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर सतर्कता बरत रहे जवानों ने पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों की गतिविधि देखी।