भाजपा नेता ने बटन दबाकर पेयजल सप्लाई शुरू

जुन्नरदेव।पिछले दिनों 19 सितंबर 2021 राखीकोल में उच्च स्तरीय पानी की टंकी का भूमि पूजन भाजपा के द्वारा किया गया था जो आज बन कर पूरा हो चुका है और आज भाजपा नेता सूरज चौधरी ने बटन दबाकर पेयजल सप्लाई शुरू की एवं सूरज चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष गर्मी में ग्राम में पानी की बहुत समस्या होती थी परंतु इस टंकी के निर्माण से इस भीषण गर्मी में भी पानी की समस्या नहीं हुई राखीकोल की समस्त जनता जनार्दन ने अशीस ठाकुर  शिवराज सिंह चौहान  एवं नरेंद्र मोदी  का आभार व्यक्त किया है।।