छिंदवाड़ा। गौधुली वृद्धाश्रम में 251 वां कैंम्प पूर्ण कर 85 हजार 175 को लगाई वैक्सीन

छिन्दवाड़ा – जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ समाज सेवा के क्षैत्र में विगत 35 वर्षों से अनवरत रूप से कार्य करने वाली सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन ने जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को गौधुली वृद्धाश्रम में अपना 251वां कैंम्प लगाकर एक वर्ष का सफर पूर्ण कर भारत माता की सेवा का संकल्प पूर्ण किया।

251 कैंम्प में 85 हजार 175 का टीकाकरण –

श्री जैन का कहना है कि उन्होंने 5 जून 2021 से खंडेलवाल भवन गोल गंज में अपने प्रथम कैंम्प के माध्यम से टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया था और 7 जून 2022 को गौधुली वृद्धाश्रम में 251 वां कैंम्प में शानदार एक वर्ष पूर्ण करते हुए अभी तक कुल 85 हजार 175 नागरिकों को कुशलता पूर्वक टीकाकरण कराया।

जलपात्र भेंटकर पौधरोपण किया 

251 वे कैंम्प की पूर्णता की खुशी में सर्वोदय अहिंसा ने सभी मीडिया बंधुओं सहित बुजुर्गों को जलपात्र, कपड़े की थैली एवं पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया ओर सभी ने आश्रम परिसर में जलपात्र बांधकर उसमें जल भरा एवं पौधारोपण के 251 वें कैंम्प की शुभकामनाएं दी।

बुजुर्गों ने किया श्री जैन का सम्मान 

सफल टीकाकरण के साथ पूरे वर्ष भर गौधुली वृद्धाश्रम में विविध अनुष्ठानों के माध्यम से सभी बुजुर्गों की समर्पण भाव से सेवा करने के लिए आश्रम परिवार की ओर से बुजुर्गों ने दीपकराज जैन का सम्मान कर उनके मंगलमय जीवन की कामना कर आशीर्वाद दिया।

मीडिया सहित प्रशासन का माना आभार 

टीकाकरण अभियान के माध्यम से भारत माता की सेवा का अवसर देने के लिए दीपकराज जैन ने सम्मानीय कलेक्टर महोदय सौरभकुमार सुमन एवं एसडीएम अतुल सिंह, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिक निगम की पूरी टीम सहित अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए सम्मानीय मीडिया जगत का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

ऐसा रहा एक वर्ष 251 कैंम्प का सफर 

सर्वोदय अहिंसा ने 5 जून 2021 को प्रथम कैंम्प के माध्यम से खंडेलवाल भवन एवं द्वितीय तारण भवन में सहयोग दिया पश्चात शैलपुत्री दरवार एवं पाटनी स्कूल में 6 कैंम्प, आधार फाउंडेशन, भगवान श्रीचंद एवं अरिहंत एकेडमी में एक एक कैंम्प, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में 19 एवं पुलिस अस्पताल में 170 कैंम्प, एमएलबी एवं मेडिकल कॉलेज में 50 तथा 7 जून को गौधुली वृद्धाश्रम में 1 इस प्रकार कुल 251 कैंम्प का सफर पूर्ण कर सेवा भाव का परिचय दिया।

इनका मिला विशेष सहयोग

एक वर्ष के शानदार सफर में मुख्य रूप से एसडीएम अतुल सिंह, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, नायाब तहसीलदार खुशबू मालवीय, जिला जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम. एल. साहू, नगर टीकाकरण अधिकारी श्याम शर्मा, पी. के.मिश्रा के साथ ममता नामदेव, तरुण सोनी, अभिषेक गुप्ता, प्रतीक दामोदर, कमलेश विश्वकर्मा, तमाम नर्सिंग बहने, वैरिफ़ायर, आशा ऊषा कार्यकर्ताओं सहित वर्तमान में स्टाफ नर्स शांति साहू, नर्सिंग बहने सविता सिंह, पल्लवी गजभिये, पिंकी चौहान, वैरिफ़ायर राधे मिश्रा, पिंकी चौहान सहित मोहित पटवा का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कूलर भेंट कर सम्मान किया 

सर्वोदय अहिंसा द्वारा 50 वें, 100 वें, 150 वें, 200 वें एवं 251 वें कैंम्प की पूर्णता पर तमाम नर्सिंग बहनों सहित वैरिफ़ायर एवं सहयोगियों का विशेष सम्मान कर भीषण गर्मी को देखते हुए एमएलबी सेंटर को कूलर भेंट कर सभी की सेवाओं को प्रणाम किया।…. मनोज डोंगरे की रिपोर्ट

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.