CM हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण लेवल 1 और लेवल 2 अधिकारी निराकरण करें — कलेक्टर

डीपीएम को नोटिस जारी कर सात दिवस का वेतन काटा जाएगा : कलेक्टर

सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शीकायत गर्भवती महिला एवं डॉक्टरों का विवाद का एसडीएम को जांच कर निराकरण करने के निर्देष

कलेक्टर रत्नाकर झा ने समय-सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यां की समीक्षा

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

 

डिंडौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस का वेतन काटने और जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देष दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस विभागीय कार्यां में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमति अंजू अरूण विष्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेष मण्डलोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेष मरावी, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, कार्यलपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एम.एस. धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मंजूलता सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ0 संतोष शुक्ला सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही करना सुनिष्चित करें। शिकायतकर्ताओं से संपर्क करें, और उनकी शीकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर झा ने सीएम हेल्पलाईन में स्वास्थ्य विभाग में लंबित 30 दिवस तक लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देष दिए। सीएम हेल्पलाईन में दर्ज षिकायत गर्भवती महिला एवं डॉक्टरों का विवाद का एसडीएम डिंडौरी को जांच कर निराकरण करने को कहा। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को अस्पताल की ही दवाईयां दें। कलेक्टर झा ने जिले में एक जिला एवं एक उत्पाद के लिए बैगानी अरहर का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिए। उन्होंने नर्मदा नदी के दोनो किनारों में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। वृक्षारोपण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे जैसे-आम, आंवला, नीम, अमरूद, कटहल, जामुन लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले में आयोजित रोजगार मेलों में चयनित आवेदकों की समीक्षा की। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को रोजगार मेले के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले के सभी स्कूलों एवं ग्राम पंचायतों के सभी शासकीय भवनों तक के पहुंच मार्ग को दुरूस्त करने को कहा। जिससे स्कूलों और शासकीय कार्यालयां तक आवागमन की सुविधा सुगम हो सके। उन्होंने जिले में संचालित जल जीवन मिषन की स्थिति के संबंध में भी समीक्षा की। लोगों के लिए घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री झा ने पषु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के डॉक्टरों की उपस्थिति का राजस्व विभाग के अधिकारियों से सत्यापन कराने के निर्देष दिए। सत्यापन के बाद उपस्थिति के आधार पर डॉक्टरों के वेतन का भुगतान करें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी ने बताया कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर की भूमि में शासकीय कर्मचारियों के द्वारा कब्जा कर भवन का निर्माण किया गया है। कलेक्टर रत्नाकर झा इस पर कार्रवाई करते हुए त्र्यंबकेश्वर मंदिर की भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए हैं। कलेक्टर झा ने जिले के उचित मूल्य की दुकानों को साफ-सुथरा रखने के निर्देष दिए। उचित मूल्य की दुकानों में भण्डारण तथा खाद्यान्न वितरण का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर रूप से उचित मूल्य की दुकानों का संचालन करने वाले सेल्समेनों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर झा ने आयोजित बैठक में सुकन्या समृद्धि योजना, मत्स्य विभाग, गणवेष वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, आंगनबाडी केन्द्रों में सोलर पेनल लगाने तथा विद्यार्थियों को छात्रवृति वितरण के संबंध में समीक्षा की।