किसानों से संवाद कर कहा – ‘यूरिया की कोई कमी नहीं, सभी को मिलेगा यूरिया’
अधिकारियों को काउंटर बढ़ाने के दिए निर्देश
CORN CITY छिन्दवाड़ा// जिले में यूरिया वितरण की निगरानी के तहत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने गुरूवार को अमरवाड़ा स्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के उर्वरक भंडारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडेय एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि केंद्र पर यूरिया लेने के लिए किसानों की भीड़ बढ़ रही है और कतारें लंबी लग रही हैं। इसी की वस्तुस्थिति जानने और आवश्यक निर्देश देने के उद्देश्य से वे स्वयं मौके पर पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरण पंजी, स्टॉक रजिस्टर, भंडारण व्यवस्था, माल निकासी प्रक्रिया और स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र पर मौजूद किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से कहा कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। रैक लगातार प्राप्त हो रही हैं और हर पात्र किसान को यूरिया मिलेगा। कृपया घबराएं नहीं, थोड़ा धैर्य रखें, प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।
स्थिति को और सुचारु बनाने के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल निर्देश दिए कि केंद्र पर यूरिया वितरण के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएं ताकि किसानों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और प्रतीक्षा समय कम हो। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा, टोकन वितरण, लाइन प्रबंधन आदि बिंदुओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित रहे, यह सुनिश्चित करें ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे और उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।