CHHINDWARA PRO: स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 31 अगस्त, रविवार को सुबह 9:00 बजे ‘साइकल ऑन संडे’ कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली स्थानीय पुलिस लाइन से शुरू होकर ईएलसी चौक, कलेक्ट्रेट के सामने, सत्कार चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में आयोजित इन खेल कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के लिए जिले के खिलाड़ियों, विभागों, विभिन्न संस्थाओं एवं आम नागरिकों से फिट इंडिया के पोर्टल (https://fitindia.gov.in) पर अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित करने और साथी खिलाड़ियों को भी सम्मिलित करने की अपील की है। साथ ही संबंधित सभी संस्थाओं और विभागों में राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आदर्श ग्राम कन्हान वनग्राम में सार्वजनिक स्थलों पर किया गया पौधारोपण
CHHINDWARA PRO: म.प्र. जन अभियान परिषद के तत्वाधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्हान पर पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सार्वजनिक स्थानों पर तथा धार्मिक स्थलों के आसपास पौधारोपण सार्वजनिक समरसता को प्रदर्शित करता है। इसी उद्देश्य से विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत मरकाढ़ाना के आदर्श ग्राम कन्हान वनग्राम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन एवं म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री संजय कुमार बामने के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति परिवर्तित दृष्टि सामाजिक विकास एवं कल्याण संस्था के अध्यक्ष श्री बुनेश राजबैठे के नेतृत्व में खुमकाल सेक्टर-01 के अंतर्गत आदर्श ग्राम कन्हान वनग्राम में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए संस्था अध्यक्ष श्री बुनेश राजबैठे, श्री सोनू दर्शमा, श्री सूरज राजबैठे, श्री पतिराम यदुवंशी, श्री छोटू कुमरे की उपस्थिति में खिड़का मुठवा देव स्थल सहित अलग-अलग स्थानों पर पीपल, बरगद के 5-5 पौधे लगाये गये। साथ ही सुरक्षा के लिये तार की फेंसिंग लगाकर पौधे को सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर दृष्टि सामाजिक विकास एवं कल्याण संस्था अध्यक्ष श्री बुनेश राजबैठे ने कहा कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाना हम सभी मनुष्यों कि जिम्मेदारी है। यह कार्य निरन्तर सभी ग्रामों में किया जा रहा है।