CORN CITY छिन्दवाड़ा// जिले के विकासखंड चौरई के सेक्टर क्रमांक 5 आदर्श ग्राम नवेगांव गोंड में नर्सरी की तैयारी पूर्ण की गई जिसमें फलदार एवं छायादार, फूलों के पौधे नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति के माध्यम से तैयार किये जा रहे हैं। हरियाली अमावस्या के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति को फलदार पौधे उपलब्ध कराया जाएगा जिससे ग्रामों में पौधारोपण किया जा सके।
म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने बताया कि पूरे जिले में इस प्रकार नर्सरी निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामों में पौधारोपण किया जाएगा, नवांकुर संस्थाओं द्वारा इस प्रकार प्रत्येक ब्लॉक के सेक्टर में गतिविधियों के माध्यम से पौधारोपण किया जाएगा। म.प्र.जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक चौरई श्रीमती ललिता कुशरे ने बताया कि हमारे ब्लॉक में पांच सेक्टर में लगभग 2000 पौधे तैयार किये जा चुके है एवं अन्य जगह भी पौधे उपलब्ध हो, इसके लिए लगभग 10 हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं। म.प्र. जन अभियान परिषद का प्रयास है कि हरियाली अमावस्या दिवस पर सभी आदर्श ग्राम में नवांकुर सखी कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को पौधों का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा। इस कार्य में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां एवं नवांकुर संस्थाओं द्वारा उत्साहित होकर अपने-अपने सेक्टर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।