डीडीसीए ने डीसीए को 5 विकेट से हराया

जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने मैच खेल खिलाड़ियों का बढाया उत्साह,बनाये 25 रन व लिया 1 विकेट

CCN/ डिंडोरी ,ब्यूरो रिपोर्ट

डिंडोरी – जिले के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में डिंडोरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी द्वारा अभ्यास मैच का आयोजन किया गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन बना कर ऑल आउट हो गई।टीम की ओर से बल्लेबाज हर्ष यादव ने 23 रन, राजा झरिया 21 रन, गणेश 20 रन , नंदू 19 रन , प्रवीण 18 रन व पवन 12 रन बनाए । डीडीसीए की ओर से एक बार फिरसे घातक गेंदबाजी करते हुए रविराज बिलैया व , सोनू ने 3-3 विकेट व जिला कलेक्टर रत्नाकर झा, जितेश,कन्हैया ने1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीडीसीए टीम के सलामी बल्लेबाज पितांबर मरावी ने 67 रन और सिद्धार्थ चौहान ने 24 रन बनाए। आजाद अली ने 22 व कलेक्टर रत्नाकर झा ने 2 छक्कों की सहायता से 25 रन की तेज पारी खेल टीम को 5 विकेट से आसान जीत दिलाई । अभ्यास मैच के निर्णायक नमः शिवाय सिंह मरकाम और आशिक ऊल्हाड़ी रहे। मैच के मेन ऑफ दी मैच 67 रन की शानदार बल्लेबाजी करने वाले पीताम्बर मरावी रहे।