15°C New York
December 17, 2025
संभाग स्तरीय 17 वर्ष बालक क्रिकेट प्रतियोगिता
छिंदवाड़ा ताजा खबर

संभाग स्तरीय 17 वर्ष बालक क्रिकेट प्रतियोगिता

Oct 25, 2025

स्कूल शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय 17 वर्ष बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन! 

Chhindwara update: स्कूल शिक्षा विभाग के वार्षिक खेल कूद कैलेंडर के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय 17 वर्ष बालक क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजित करने की जिम्मेदारी छिंदवाड़ा को मिली जिसे *जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल* के मार्गदर्शन तथा *जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रताप इवनाती* एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्राचार्य श्री सुनील नासेरी की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया।

यह प्रतियोगिता स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित की जा रही है जिसे विद्या भूमि स्कूल के संयोजन में खेला गया।

पहले दिन प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए ।

*पहला मैच*:-

जिला छिंदवाड़ा V/S मंडला

विजेता :- छिंदवाड़ा जिला

*दूसरा मैच* :-

जबलपुर V/S सिवनी

विजेता :- जबलपुर

*तीसरा मैच*:-

कटनी V/S बालाघाट

विजेता :- कटनी

*पहला सेमीफाइनल मैच*

छिंदवाड़ा V/S कटनी

विजेता :- छिंदवाड़ा

, *दूसरा सेमीफाइनल मैच*

जबलपुर V/S नरसिंहपुर

विजेता :- नरसिंहपुर

*फाइनल मैच*

छिंदवाड़ा V/S नरसिंहपुर

*विजेता*:- *छिंदवाड़ा जिला रहा।* प्रतियोगिता के समापन समारोह में फाइनल विजेता टीम विजेता टीम को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल ने उपस्थित होकर मैच का आनंद उठाया तथा मैच के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर अपना आशीष प्रदान किया साथ ही छिंदवाड़ा में ही उक्त खेल की आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं । प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंच संचालन श्री असलम खान द्वारा किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रताप इनवाती ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर शुभकामनाएं दीं । प्रतियोगिता के दौरान श्री योगेश चौरिया, अभिषेक वर्मा, आनंद गिरिपुंजे, रेवाराम बनवारी, शैलेश करमरकर, विशाल करमरकर, मुकेश कुरमेती,संजय शर्मा, फिरोज खान, वसीम खान , राशिद कश्मीरी, महेश डोंगरे,अंपायर श्रांत चंदेल, पवन गवाने, शेख इदरीश स्कोरर डी के रॉय चौधरी आदि का सराहनीय योगदान रहा ।