“शिक्षा हमारा अधिकार है” – JBD ग्रुप  प्रदर्शन एवं  ज्ञापन सौंपे गए

महाराजा शंकर शाह विश्वविद्यालय प्रांगण एवं जिला कलेक्ट्रेट, छिंदवाड़ा

JBD ग्रुप (युवा छात्र संघ) ने आज दोपहर 3 बजे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष देवरावेन भलावी के नेतृत्व में JBD ग्रुप जिला संचालक नितिराज भलावी ने शिक्षा और छात्र कल्याण के मुद्दों को लेकर महाराजा शंकर शाह विश्वविद्यालय एवं जिला कलेक्ट्रेट में ज़ोरदार रैली निकालते हुए दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। इस छात्र आंदोलन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने हिस्सा लिया और “फीस वसूली बंद करो!”, “स्कॉलरशिप जारी करो!” जैसे नारे लगाए।

ज्ञापन सौंपे गए दो प्रमुख स्थानों पर:

कुलपति महोदय, विश्वविद्यालय प्रबंधन को सौंपा गया ज्ञापन

छात्रों की प्रमुख मांगें:

सीट वृद्धि: शासकीय महाविद्यालयों में विषयवार सीटों में बढ़ोतरी की जाए ताकि ग्रामीण छात्रों को निजी संस्थानों के आर्थिक शोषण से राहत मिले।LL.M. कोर्स फीस में कटौती: वर्तमान में ₹85,000 की फीस गरीब छात्रों के लिए अनुचित है।

नाम परिवर्तन: विश्वविद्यालय का नाम बदलकर “महाराजा शंकर शाह मरावी विश्वविद्यालय” किया जाए।छात्रसंघ चुनाव: वर्षों से लंबित छात्रसंघ चुनावों को तुरंत बहाल किया जाए।रिज़ल्ट त्रुटि समाधान पोर्टल: त्रुटिपूर्ण परिणामों के निराकरण हेतु ऑनलाइन शिकायत पोर्टल जल्द प्रारंभ हो।

जिला कलेक्टर महोदय को सौंपा गया ज्ञापन

छात्र कल्याण से संबंधित मांगें:

लंबित छात्रवृत्ति भुगतान: अनुसूचित जनजाति छात्रों की छात्रवृत्ति एवं छात्रावास संबंधी राशि तत्काल जारी की जाए।छात्रावास विस्तार: बढ़ती संख्या को देखते हुए छात्रावासों में सीटें बढ़ाई जाएं और नए भवन निर्मित हों।

अधीक्षक नियुक्ति: ST छात्रावासों में केवल ST वर्ग के अधीक्षक ही नियुक्त किए जाएं।

फीस नियंत्रण: निजी एवं शासकीय संस्थानों में अवैध रूप से वसूली जा रही फीस पर सख्त कार्रवाई की जाए।MP TASK पोर्टल पुनः शुरू: छात्रों के फार्म भरने के लिए पोर्टल को तत्काल चालू किया जाए।

प्रमुख नेतृत्व व वक्तव्य:

देवरावेन भलावी (जिला अध्यक्ष, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी):

“LL.M. की अत्यधिक फीस गरीब छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। जब तक फीस में कटौती नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा।”

नितिराज भलावी (जिला संचालक, JBD ग्रुप):

“MP TASK पोर्टल के बंद होने से हजारों छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, छात्रवृत्ति रोकी गई है। यह छात्र हितों पर सीधा हमला है। प्रशासन तुरंत संज्ञान ले।”

प्रवीण धुर्वे (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा),चंद्रकुमार उईके, ऋषिका सरयाम, चंचलेश,सूरज कवरेती,चंद्रभानशाह धुर्वे,संदीप मसराम,चन्दु उइके ऋषिका सरेआम,पूर्वी भलावी, शिवम् उईके सहित अन्य युवा नेताओं ने भी छात्रों की आवाज को बुलंद किया।

रैली की झलकियाँ:

जोशीले नारे: “शिक्षा के दुश्मनों होश में आओ”, “छात्रों की आवाज़ दबेगी नहीं”, “शंकर शाह अमर रहें”

लोकतांत्रिक प्रतिरोध: शांतिपूर्ण रैली में छात्रों ने विश्वविद्यालय और प्रशासन के रवैये के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।

आंदोलन की आगे की रणनीति:

48 घंटे की समय-सीमा: यदि निर्धारित मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो 9 अगस्त 2025 को “छिंदवाड़ा बंद” का आव्हान किया जाएगा।

राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी: आवश्यकता पड़ने पर भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा।

 

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.