पेंटिग के माध्यम से दिया पर्यावरण का संदेश
बाल संस्कार शिविर –
छिन्दवाड़ा – धर्म नगरी छिन्दवाड़ा सहित संम्पूर्ण विश्व जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ सर्वोदय अहिंसा की पवित्र भावना को लेकर रविवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर प्रकृति का आभार व्यक्त करेगा।
पर्यावरण दिवस की पूर्व बेला पर नगर के अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित वीतराग भवन में चल रहे बाल संस्कार शिविर के पांचवे दिवस पर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन के कुशल मार्गदर्शन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें शिविरार्थियों ने सुंदर सुंदर चित्रों को उकेर कर पर्यावरण का संदेश दिया साथ ही सभी शिविरार्थियों ने ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए जलपात्र रखने का संकल्प लेकर सभी को जलपात्रों का वितरण किया।
इस अवसर पर भिंड से पधारे अतिथि विद्धवान पंडित अर्पित शास्त्री, पंडित पारस शास्त्री, श्रीमती स्वस्ति विराग शास्त्री जबलपुर, स्थानीय विद्धवान पं. सुमित शास्त्री, पं. प्रखर शास्त्री, पं. दिवस शास्त्री, नैना शास्त्री, वर्षा पाटनी, भावना जैन, स्नेहा पाटनी एवं आर्या जैन ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के साथ सर्वोदय अहिंसा का पाठ पढ़ाकर विश्व पर्यावरण का महत्व समझाया। छिन्दवाड़ा के साथ जिले में सिंगोड़ी, ऊभेगांव एवं कुंडा में भी संस्कार शिविर का आयोजन चल रहा है जिसका लाभ समाज को मिल रहा है जिसमे भविष्य के भगवान जैनदर्शन का क्रमिक अध्यन कर भक्त से भगवान बनने की कला सीख रहे हैं।
सम्मानित हुए प्रतिभागी –
आयोजन के दौरान प्रतिदिन अलग अलग विधाओं में पारंगत शिविरार्थियों को सम्मानित किया जाता है इस अवसर पर अशोक जैन, श्रीमती ममता कौशल एवं सुरभि जैन के हस्ते विदेह जैन, संस्कृति जैन, अभिषेक जैन, गाथा – ग्रन्थ जैन, ध्रुव जैन, स्तुति जैन, ख्याति जैन, जैमन जैन मुम्बई, कार्तिक जैन ग्वालियर, ईर्या – अनय जैन जबलपुर, गाथा – अन्वय जैन, ऐशना – आव्या जैन इंदौर सहित अन्य शिविरार्थियों को सम्मानीय किया।
आज के कार्यक्रम – संस्कार शिविर के मुख्य सयोंजक पंडित सुदर्शन शास्त्री एवं भूषण शास्त्री एवं दीपकराज जैन ने बताया कि आज प्रातः 7 बजे श्री आदिनाथ जिनालय में श्री जिनेन्द्र पूजन, 8.30 से वीतराग भवन में स्वल्पाहार, 9 बजे से प्रथम कक्षा, 10 बजे से सामूहिक कक्षा, दोपहर 3.30 से ड्राइंग कक्षा, रात्रि 7.15 से श्री जिनेन्द्र भक्ति, 8 .15 से प्रथम कक्षा एवं 9.15 से सामूहिक कक्षा लगाई जावेगी। इसी के साथ कल शनिवार 4 जून को श्रुत पंचमी महापर्व पर श्री आदिनाथ जिनालय में पूजन विधान के पश्चात माँ जिनवाणी का चल समारोह पश्चात साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा जावेगा।…. मनोज डोंगरे की रिपोर्ट