ऍफ़.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा में चल रहे इंडियन क्राफ्ट एवं पुस्तक मेले में आज मुख्य अतिथि के तौर पर जिला छिन्दवाडा के पुलिस अधीक्षक ने शिरकत की।
Corn City News/ छिंदवाड़ा
ऍफ़.डी.डी.आई. छिंदवाड़ा के तत्वाधान में चल रहे 5 दिवसीय इंडियन क्राफ्ट एवं पुस्तक मेला तथा सांस्कृतिक एवं खेल कूद सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला छिंदवाडा के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल जी ने अपनी उपस्थिति प्रदान की एवं उन्होंने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने ने इंडियन क्राफ्ट एवं पुस्तक मेले में लगे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये बुक प्रकाशकों, हथकरघा कारीगरों एवं लेदर कारीगरों द्वारा लगाये गए स्टाल का भी भ्रमण किया |
संस्था प्रमुख प्रदीप मंडल ने बताया की कार्यक्रम समापन समारोह में ऍफ़.डी.डी.आई. के छात्रों नेस्पार्कल एंड स्ट्रिप थीम पर फैशन शो की प्रस्तुति दी एवं रॉक सुर बैंड द्वारा म्यूजिक नाईट का आयोजन विशेष रहा जिसका दर्शको ने खूब आनंद लिया साथ ही इन 5 दिनों में आयोजित हुए खेल-कूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों को केंद्र प्रभारी प्रदीप मंडल व इस कार्यक्रम की सांस्कृतिक समिति के सदस्यों श्रीमती बीना यादव, डॉ विनीत वर्मा एवं सुशांत यादव साथ ही खेल-कूद समिति के सदस्यों मनोज कुमार शर्मा ,चित्रेश श्रीवास्तव , श्रीमती बीना यादव ,श्रीमती पूजा राजपूत , श्री कमलेश कोयलारे, श्री नंदकिशोर पटेल, श्री नरेश भटनागर जी द्वारा पुरस्कृत किया गया | आगे की जानकारी देते हुए श्री मंडल जी ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसकी सफलता में ऍफ़.डी.डी.आई. छिंदवाडा में कार्यरत समस्त कर्मचारी एवं छात्रों का योगदान सराहनीय रहा और आने वाले समय में इस तरह के आयोजन करते रहेंगे जिससे ऍफ़.डी.डी.आई. में अध्यनरत छात्र लाभान्वित हो और उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हो सके |