15°C New York
June 18, 2025
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

एक माह तक किफायती दामों में मिलेगा होम स्टे

CCN
May 15, 2025

छिंदवाड़ा-पांढुर्णा के पर्यटकों को एक माह तक किफायती दामों में मिलेगा होम स्टे

ग्रीष्मकालीन ऑफर के पोस्टर का कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने किया विमोचन

corn city छिंदवाड़ा/  छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले के पर्यटक आने वाले एक माह तक बहुत कम दामों में पर्यटन ग्रामों में बने होम स्टे में रहकर ग्रामीण पर्यटन का आनंद ले सकेंगे। कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर ग्रीष्मकालीन ऑफर पर्यटकों के लिए दिया है। 20 मई से 20 जून 2025 तक छिंदवाड़ा व पांढुर्णा के पर्यटक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान पर्यटकों को बहुत कम दामों में होम स्टे में रहने व स्वादिष्ट भोजन का लाभ उठाने को मिलेगा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन ग्राम सावरवानी, चोपना, धूसावानी, चिमटीपुर, काजरा, गुमतरा, देवगढ़ के सभी होम स्टे में ऑफर का लाभ मिलेगा। ग्रीष्मकालीन ऑफर के पोस्टर का विमोचन गुरूवार को कलेक्टर  शीलेंद्र सिंह ने किया और पर्यटकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी भी उपस्थित थे।