सर्वोदय अहिंसा ने मनाया इंटरनेशनल नर्सेस डे

*कूलर, जलपात्र, कपड़े की थैली भेंट कर किया सम्मान।229 कैम्प 75 हज़ार वेक्सिनशन। सम्मान समरोह अयोजित हुआ*

छिन्दवाड़ा । मानव सेवा का दूसरा नाम है नर्सिंग बहनें जिनका समर्पण, सेवा कार्य, दया, करुणा एवं वात्सल्य भाव हम सबने कोविड की तीन लहर एवं 150 करोड़ से अधिक वैक्सिनेशन मे देख ही चुका है। इन सभी नर्सिंग बहनों के सेवा कार्य को नमन करते हुए 12 मई को छिन्दवाड़ा सहित संम्पूर्ण विश्व ने इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाकर उनके सम्मान में विविध आयोजन किये।
*229 कैंम्प 75 हजार वैक्सिनेशन -*
नर्सेस डे के शुभ दिन सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन ने एमएलबी स्कूल वैक्सिनेशन सेंटर में अपना 229 वां कैंम्प पूर्ण कर 75 हजार से अधिक नागरिकों का टीकाकरण कराकर भारत माता की सेवा का संकल्प पूरा किया ओर नर्सिंग बहनों के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन किया।
*सम्मान समारोह आयोजित हुआ -*
नर्सिंग बहनों के सम्मान में सर्वोदय अहिंसा ने एमएलबी स्कूल वैक्सिनेशन सेंटर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर शिखर सुराना, अध्यक्षता सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, विशेष अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती सुषमा अभय जैन, डॉक्टर निधि जैन एमएस आर्युवेद, अनर्घ्य जैन, डॉक्टर याशिका जैन सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग बहने, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया बन्धु उपस्थित रहे ।
*कूलर, जलपात्र, कपड़े की थैली से किया सम्मान -*
सर्वोदय अहिंसा एवं निधिश्री एकेडमी ने एमएलबी स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर पर सेवाभावी नर्सिंग बहनों के सम्मान में केक काटकर उत्सव मनाया और जलपात्र, कपड़े की थैली एवं मिष्ठान वितरित कर सभी के सेवाओं को नमन कर सम्मान किया। इस अवसर पर भीषण गर्मी की देखते हुए सर्वोदय अहिंसा एवं निधिश्री एकेडमी ने एमएलबी स्कूल वाक्सिनेशन सेंटर पर नर्सिग बहनों के लिए कूलर भेंट किया।
*ये रहीं उपस्थित -* सम्मान समारोह में नगर की नर्सिंग बहनों में सम्मानीय पूनम भारद्वाज, सोनल राय, संगीता साहू, पल्लवी गजभिये, एम. चौकीकर, एन. परतेती, श्रीवास्तव सिस्टर, सविता सिंह, वन्दना खादिकर, सरला ऊइके, स्टाफ नर्स शांति साहू एवं पुनिता वर्मा सहित अन्य नर्सिंग बहने उपस्थित रही जिनका सर्वोदय अहिंसा ने सम्मान किया। इस पवित्र एवं नेककार्य के लिए सभी नर्सिग बहनों ने सर्वोदय अहिंसा एवं निधिश्री का आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।…. मनोज डोंगरे की रिपोर्ट 

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.