राम नवमी के पावन उत्सव पर भव्य रैली निकाली गई

न्यूज डेस्क/CCN/दमुआ

सार

हिन्दू उत्सव समिती दमुआ , नंदन द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन सभी राम भक्तों में उत्साह

विस्तार

दमुआ । हिन्दू उत्सव समिति दमुआ , नंदन द्वारा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को लेकर राम भक्तों में जोश और उत्साह । दमुआ ,नंदन हिन्दू उत्सव समिति द्वारा नंदन से विशाल वाहन रैली का आयोजन।वाहन रैली में छोटे बच्चे, और विशेष कर महिलाओं ने और बच्चियों ने बड़े उत्साह के साथ वाहन रैली में अपना योगदान दिया ।

 

वाहन रैली नंदन से होते हुए दमुआ बेरियसल, इंदिरा चौक , बस स्टॉप , बाजार से होते हुए दमुआ पार्क ,तक वाहन द्वारा भ्रमण करेंगे आज रामनवमी श्री राम के जन्म और जय जय श्री राम के जयकारे से दमुआ नगर वाहन रैली का भ्रमण। वाहन रैली साथ ही के साथ भगवान राम की भव्य झाकिया साथ ही नगर के सम्मानित नागरिक भी रामनवमी के उत्सव में सम्मलित हुए। नंदन से लेकर दमुआ पार्क तक भगवान राम के जन्म उत्सव के लिए अपने अपने घरो के आंगन में डीप जलाकर रैली का स्वागत किया गया और जगह जगह सरबत, हलवा, पानी, और बैरियल पर विशेष तौर पर मुस्लिम भाइयो द्वारा राम नवमी पर्व पर निकलने वाली रैली के लिए स्वागत किया जाता है। राम भक्तों के लिए मुस्लिम भाइयों द्वारा हलवा, फल, सरबत , और अन्य कई प्रकार से स्वागत किया गया।