15°C New York
December 27, 2025
ग्लेशियर इम्पेक्स पोल्ट्री फार्म,आकस्मिक निरीक्षण
छिंदवाड़ा ताजा खबर मध्यप्रदेश

ग्लेशियर इम्पेक्स पोल्ट्री फार्म,आकस्मिक निरीक्षण

Jul 13, 2025

उप संचालक डॉ.पक्षवार ने किया विकासखण्ड बिछुआ स्थित ग्लेशियर इम्पेक्स पोल्ट्री फार्म, एमवीयू एवं श्यामसुंदर गौशाला जमुनियाकला का आकस्मिक निरीक्षण

Corn City छिन्दवाड़ा/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिन्दवाड़ा डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखण्ड बिछुआ का दौरा किया गया। सर्वप्रथम विकासखण्ड स्थित ग्लेशियर इम्पेक्स पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया गया, जिसमें 22000 मुर्गियां पाई गई एवं 17000 अण्डे पाये गये। पोल्ट्री फार्म का संचालन सुचारु रुप से संचालक द्वारा चलाया जा रहा है।

      इसके बाद विकासखण्ड बिछुआ में संचालित चलित पशु चिकित्सा ईकाई एमवीयू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एमवीयू का स्टॉफ उपस्थित रहा। एमवीयू प्रभारी को 1962 का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रतिदिन कम से कम 5 केस अटेण्ड करने के निर्देश दिये गये । इसके बाद उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा श्यामसुंदर गौशाला जमुनियाकला विकासखण्ड बिछुआ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 142 गौवंश पाये गये । साफ पानी पाया गया एवं भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा गौशाला में साफ-सफाई किए जाने, सभी गौवंश में टैगिंग किए जाने एवं सुदाना क्रय करने, प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र दिए जाने एवं गौवंश को सूखे स्थान में रखे जाने के निर्देश दिए गए। उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा गौशाला में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत 10 पौधों का पौधारोपण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री जयचंद उइके एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री महेन्द्र सिंह परमार उपस्थित थे।