सांसद निधि से निर्मित नवीन रंगमंचों का हुआ लोकार्पण

स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत एफएसटीपी का भी हुआ लोकार्पण

जुन्नारदेव । नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो में हुये नवीन निर्माण कार्यो का लोकार्पण कार्यक्रम विधायक सुनील उईके, नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू द्वारा किया गया साथ ही विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 13 में स्वीकृत रंगमंच का भूमिपूजन भी विधायक और नपा अध्यक्ष द्वारा किया गया साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत एफएसटीपी का भी लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न किया गया। 

मिली जानकारी अनुसार सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 रविदास चौक, वार्ड क्रमांक 16 ईएलसी चर्च कम्पाउण्ड में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व छिन्दवाड़ा सांसद कमलनाथ द्वारा सांसद निधि से स्वीकृत कराये गये निर्माण कार्यो का लोकार्पण कार्य विधायक और नपा अध्यक्ष द्वारा किया गया अब लाकार्पण के उपरांत इन रंगमंचों का लाभ स्थानीय वार्डवासियों को प्राप्त हो सकेगा। वहीं विधायक निधि से स्वीकृत लगभग 1.5 लाख की लागत का रंगमंच का भूमिपूजन वार्ड क्रमांक 13 सग्गम गुलाई में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासियों के अतरिक्त नपा उपाध्यक्ष अरूणेश जयसवाल, पार्षद शिवराम चैरे, राजेन्द्र कनौजिया, विक्रांत विश्वकर्मा, उर्मिला आम्रवंशी, सुमन यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश साहू, अशोक विश्वकर्मा, रमेश राय, डीआर बोनिया, दिलीप साहू, शैलेन्द्र शर्मा, घनश्याम बरखाने, सुधीर लदरे, अंकित राय, सुनील माण्डवार, दशरथ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतेन्द्र सलावार, तुलसी कवरेती, दिवाकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एफएसटीपी योजना का भी किया गया लोकार्पण —– भारत सरकार की महती योजना स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत एफएसटीपी योजना का लोकार्पण कार्य भी सोमवार को विधायक और नपा अध्यक्ष द्वारा किया गया। एफएसटीपी योजना के अन्तर्गत घरों के कचरे को अलग-अलग कर इससे प्राप्त विभिन्न अनउपयोगी सामग्री व वस्तुओं को पृथक-पृथक कर वर्मी कम्पोस्ट खाद के रूप में इसका उपयोग कृषि कार्य के लिए किए जा सकेगा। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी पूर्व में भारत सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर कराया गया था जिसमें नगरवासियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर उसे नगरपालिका द्वारा संचालित कचरे गाड़ी में बने अलग-अलग बाॅक्स में डालने हेतु प्रेरित भी किया गया था। वर्तमान में जुन्नारदेव नगर में यह योजना अब संचालित होती नजर आयेगी। वार्ड क्रमांक 10 सोमा टेकड़ी में मशीनों द्वारा कचरे को अलग-अलग कर खाद बनायी जायेगी।

गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जुन्नारदेव नगर को स्वच्छता की श्रेणी में उत्कृष्टता मूल्यांकन के आधार पर 02.00 लाख रूपये अनुदान भी प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में नगरपालिका नगरीय क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयासरत है।संतोष आमरे की रिपोर्ट 

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.