जिले के चार विकासखंड में प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन करने की दी जा रही जानकारी

CCN/छिंदवाड़ा 

Information being given to migrant laborers to migrate safely in four development blocks of the district

तामिया/जन साहस संस्था एवं आई डी वाई डब्ल्यू सी प्रयास संस्था के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के चार विकासखंड हर्रई, तामिया जुन्नारदेव ,मोहखेड़ मैं सशक्त बनाने और सुरक्षित पलायन करने की जानकारी दी जा रही है गुरुवार को संस्था ने तामिया विकासखंड बामडी सरेखाढाना मैं बैठक कर मजदूरों को शासन द्वारा चलाई जा रही मजदूर हितेषी योजनाओं की जानकारी दी गई संस्था के जनसाथी फैसी लेटर दहलान शाह बरकडे एवं फील्ड ऑफिसर विनीत उईके जन साथी धनलाल मरावी ने संस्था द्वारा मजदूर हित में बेहतर काम किए जा रहे हैं जिससे निश्चित ही शासन की मंशा अनुसार मजदूरों का वास्तव में विकास और कल्याण होगा और वह विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे उन्होंने मजदूरों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

प्रवासी मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से क्या पेमेंट भुगतान ना होने कहीं भी फंसे होने या मजदूर को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर व योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं प्रयास संस्था द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके कभी भी मजदूर अपनी समस्या बता सकते है..…प्रीतम सिंह की रिपोर्ट