15°C New York
December 29, 2025
खोबरिया को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।
छिंदवाड़ा राजनिती

खोबरिया को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।

Aug 2, 2025

Corn city Chhindwara:पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता  कमलनाथ  एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ जी के दिशा-निर्देशानुसार, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष गुरचरण खरे जी की अनुशंसा पर,  प्रकाश मेहरोलिया के नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले में  उमाशंकर खोबरिया जी को जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में जिला महामंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला मीडिया प्रभारी एवं महासचिव सुमित भांवरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री उमाशंकर खोबरिया की नियुक्ति से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के हितों की प्रभावशाली रूप से पैरवी की जा सकेगी।

पार्टी ने उनके अनुभव एवं सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी प्रदान की है। इस नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण अशोक आम्रवंशी,महादेव गायकवाड़, अनिल इंगले, इनोद कांबले, अनिल सोमकुंवर, विनायक राव चन्ने, भरत डोले, शक्ति डोले, ललित चोरे, संतोषी अनिल गजभिए, सविता कनौजिया,कांग्रेसजनों एवं सामाजिक संगठनों ने श्री खोबरिया को शुभकामनाएं दी हैं।