CORN CITY CHHINDWARA: शासकीय स्नातक महाविद्यालय, अमरवाड़ा में असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिक्स के पद पर पदस्थ लेफ्टिनेंट अरविंद धुर्वे को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के द्वारा पीएच० डी० उपाधि से अलंकृत किया गया है । लेफ्टिनेंट धुर्वे ने शोध निदेशक डॉ अनिल कुमार सक्सेना, प्राचार्य, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी कॉलेज, अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन में “लॉन्ग टर्म कॉस्मिक रे वेरिएशन इन एसोसिएशन विथ हीलियोसफेरिक डिस्टरबेंसेस ड्यूरिंग सोलर साइकिल 24“, विषय एस्ट्रोफिजिक्स पर पीएच० डी० उपाधि हासिल की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ग्राम जैथारी  निवासी कृषक पिता श्री बीरनशाह धुर्वे, माता श्रीमति ज्ञानवती धुर्वे,पत्नी डॉ० सुनामिका धुर्वे और भाई बहन,बच्चे सहित शिक्षकों, परिजनों को दिया हैं। लेफ्टिनेंट धुर्वे ने अपने रिसर्च के दौरान चौदह से ज्यादा शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कांफ्रेंस, सेमिनार, बेबीनार में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रस्तुत किये है। और आठ से ज्यादा शोध पत्र इनके विभिन्न राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पीयर रिव्यूड ओपन एक्सेस रेफरीड रिसर्च जर्नल्स जो यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है,उनमें प्रकाशित हुए है। इसी दौरान आपके 03 पेटेंट भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए है। सोलर गतिविधियों के विश्लेषण से जलवायु परिवर्तन और स्पेस वैदर मॉनिटरिंग और फोरकास्टिंग में यह शोध कार्य उपयोगी होगा ।
               शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा के भौतिकी विभागाध्यक्ष और एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अरविंद धुर्वे को पीएच.डी.की उपाधि मिलने प्राचार्य डॉ. शिवचरण मेश्राम सहित महाविद्यालय परिवार,सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.