15°C New York
December 6, 2025
शहर और शहर के आसपास पनप रहे शराब माफिया
छिंदवाड़ा ताजा खबर

शहर और शहर के आसपास पनप रहे शराब माफिया

Jun 12, 2022

गांव गांव पहुंच रही शराब

आबकारी विभाग का नहीं है इस ओर ध्यान

*जुन्नरदेव*।। इन दिनों जुन्नारदेव क्षेत्र से आसपास के क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही अवैध शराब जिसके चलते गांव गांव में बिकने लगी है अवैध शराब लेकिन आबकारी विभाग द्वारा ना तो पहले कभी कोई कार्रवाई शराब माफियाओं पर ढंग से की गई और ना ही अब हो पा रही है जिसके चलते शराब माफियाओं के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। सुबह के 4:00 बजे अवैध शराब का जागीरा तैयार किया जाता है और गांव गांव अवैध शराब पहुंचाने का कार्य बी सुबह-सुबह 4:00 बजे ही कर दिया जाता है फोर व्हीलर के द्वारा शराब

ग्राम पंचायतों में अपने मतों के लिए रिश्वत के तौर पर शराब के पव्वे का इंतजाम किया जा रहा है

गांव गांव तक पहुंचाई जाती है। गारा ही के आगे तामिया रोड एक ऐसी चाय नाश्ते की दुकान है जहां की चाय की जगह शराब दी जाती है यह सारा नजारा सबके सामने होता है लेकिन कारवाई ना जाना एक अनोखा विषय है जिसके चलते ही एक शराब माफियाओं के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं और यह लाखों की चांदी भी काट रहे हैं।… संतोष आमरे की रिपोर्ट