15°C New York
December 6, 2025
होली के अवसर पर साजवा गांव में मड़ाई मेला का हुआ आयोजन
छिंदवाड़ा धर्म मनोरंजन

होली के अवसर पर साजवा गांव में मड़ाई मेला का हुआ आयोजन

Mar 20, 2022

Corn City News

छिंदवाड़ा /अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम साजबा मैं होली के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ लगातार 2 सालों से कोविड के कारण मेले पर प्रतिबंध लगा था लेकिन इस साल प्रतिबंध हटा दिया गया है जिसके चलते यहां मेले का आयोजन हुआ मेले लगने से व्यापारियों में उत्साह का माहौल मेले में बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं पहुंची क्षेत्र में मेला लगने से व्यापारियों को हो रहा फायदा जिससे 2 साल से उनके दुकाने बंद पड़ी थी इस साल प्रतिबंध हटने के कारण मेला लगना शुरू हो गए हैं जिसके चलते व्यापारियों मैं भी काफी उत्साह देखा जा रहा है मेले लगने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेला का आनंद लेने के लिए परिवार के साथ पहुंच रहे मेला।

स्वरूप इनवाती के साथ प्रीतम सिंह की रिपोर्ट