शिवोम् तीर्थ दुर्गा मंदिर मे 1200 वर्ष प्राचीन माँ सिद्धीदात्री की प्रतिमा 

आज होगा कन्या भोज, विशाल भंडारा व घट विसर्जन 

Chhindwara update:शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर महा अष्टमी का हवन बड़े आनंद और श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न हुआ. दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हवन देर रात्रि तक चलता रहा शाम को आरती के बाद बच्चियों ने मातारानी को प्रसन्न करने गरबा की प्रस्तुति मंदिर मे दी, उसके बाद फलाहारी भंडारे का आयोजन किया.

स्वामी सदानंद तीर्थ महाराज जी ने बताया की मंदिर परिसर मे स्थित माँ सिद्धीदात्री प्रतिमा के संबंध मे एक कहानी प्रचलित है भरतादेव व गुदडदेव दो भाई शिल्पकार थे, किसी गुफा में नग्नावस्था में मूर्ति निर्मीत किया करते थे। इनकी एक बहन थी जो प्रतिदिन भोजन लाया करती थी और गुफा के बाहर एक घण्टी बजाया करती थी तो दोनो भाई वस्त्र पहन कर बाहर आते थे और साथ में भोजन करते थे। एक दिन बहन के मन से जिज्ञासा उत्पन्न हुई की मेरे भाई आखिर अन्दर करते क्या है, दूसरे दिन वह अचानक बिना घण्टी बजाये अन्दर चली गई। तब भाईयों को जैसा देखा वह तुरन्त मृत्यु को प्राप्त हुई और दोनों भाई भागकर गुदड़देव और भरतादेव शिलाओं के रूप में परिवर्तित हो गये तभी से इन स्थान का नाम गुदड़देव व भरतादेव रखा गया है। सन् 2007 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया की यहां विराजमान माँ सिद्धीदात्री की प्रतिमा का कार्बनरेटिंग का परीक्षण किया गया। जिससे यह ज्ञात हुआ कि यह प्रतिमा लगभग 1200 साल पुरानी निर्मित मूर्ति है।

सन् 06.07.1992 से 19.09.1994 श्री एम. गोपाल रेड्डी कलेक्टर कार्यकाल ने इस स्थान से छेडखानी व अपत्ति ली गई परिणाम स्वरूप घर की शांति भंग हो गई फिर इनके पिता श्री ने यहाँ आकर माता जी एवं ब्राह्मलीन परम् पूज्यश्री भास्कारानंद तीर्थ महाराज से क्षमा प्रार्थना कि क्योंकि उस समय मंदिर व आश्रम का संचालन स्वामी जी महाराज द्वारा किया जा रहा था। फिर कलेक्टर साहब की घरेलु परेशानी दूर होने के बाद उन्होंने कवेलू वाला मंदिर तुडवाकर लेंटर करवाया और मंदिर व आश्रम का नवीनीकरण कर स्वामी शिवोम् तीर्थ कुण्डलिनी महायोग आश्रम दुर्गा मंदिर ट्रस्ट सिविल लाईन म.प्र. छिन्दवाड़ा पं.क्र. 42/84 करवाया। ऐसे बहुत से चमत्कार माताजी हमेशा करते रहती है यहां आने वाले भक्तजन कभी खाली हाथ नहीं जाता

आज 11 बजे से स्वामी शिवोम् तीर्थ कुंडलीनी महायोग आश्रम, श्री दुर्गा मंदिर, साउथ सिविल लाइन, गुरैया रोड, छिंदवाड़ा मे कन्या भोज, दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा, शाम 5 बजे घट विसर्जन मंदिर परिसर मे किया जायेगा, उसके बाद मातारानी के श्रंगार का वितरण व प्रसाद वितरण किया जायेगा आप सभी कार्यक्रमों सादर आमंत्रित है

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.