CCN/ छिंदवाड़ा
छिन्दवाड़ा/भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा संस्थापित संस्था भारतीय बौध्द महासभा के आजीवन सदस्य राजेन्द्र डोंगरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मध्य प्रदेस के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुवे कहा है की आगामी 14 अप्रैल को सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के पावन शुभ अवसर पर मेडिकल कालेज छिंदवाड़ा का नाम अम्बेडकर कालेज किया जाए साथ ही छिंदवाड़ा मे स्थित अम्बेडकर तिराहे से लेकर परासिया रोड का नाम भी डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर मार्ग कर बाबा साहेब अनुयाइयो की भावना को ध्यान में रखकर 14 अप्रैल को ही मुख्यमन्त्री इसकी घोसणा करे एवम मध्य प्रदेस के पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ,छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ व प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा कमल पटेल से भी निवेदन किया है की बाबा साहेब के जन्ममोत्सव के शुभ अवसर पर इसकी घोषणा करवाकर बाबा साहेब को विनम्र श्रधांजलि अर्पित करे।