Corn City//छिंदवाड़ा // मेहरा समाज महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक इंडियन कॉफी हाउस, छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री राधेलाल भावरकर जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाज के युवाओं को सामाजिक जागरूकता और रोजगार से जोड़ने हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि मेहरा समाज के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके लिए शिक्षा, कौशल विकास और मार्गदर्शन से संबंधित योजनाएं समाज स्तर पर शुरू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न माध्यमों से अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से श्री अंकित वस्त्राणे, श्री मंगल प्रसाद भावरकर, पत्रकार श्री मनोज डेहरिया, डॉ. दीपचंद भावरकर, श्री सुखदेव मस्तकार, श्री कोमल भावरकर, मनीष भांवरकर सहित अनेक समाजसेवी एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
मेहरा महासंघ के सक्रिय सदस्य *सुमित भांवरकर* ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज को संगठित और सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार की बैठकें भविष्य में भी निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी।