प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन की

आई डी वाई डब्ल्यू सी प्रयास संस्था के द्वारा प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन की जानकारी दी गई

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की जानकारी दी गई

छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड मोहखेड़ ग्राम रिजोला रैयत मे आई डी वाई डब्ल्यू सी प्रयास संस्था के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन करने के विषय में जानकारी दी गई तथा मजदूरों को मजदूर हेल्पलाइन 18002000211 की जानकारी दी गई जिसमें मजदूरी ना मिलने पर व ठेकेदार , मालिक मारपीट करना , बंधक बनाने पर इस नंबर से फोन लगाने के लिए कहा गया तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की जानकारी लोगों को बताया गया जिसमें ऐसे परिवार जो गांव से बाहर पलायन जाते हैं ऐसे लोगों के लिए यह योजना लागू की गई है तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सभी जानकारी दी गई।

 मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम कठौतिया बूटी में प्रवासी मजदूरों की बैठक की गई जिसमें जन साहस संस्था के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को प्रवास हेतु सुरक्षित पलायन के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई एवम् सामाजिक कल्याण कारी योजनाओं से संबंधित चर्चा की गई यह बैठक जेएसएफ श्री देहलान शाह बरकड़े एवं ढीमर परते एफ ओ की उपस्थिति में संपन हुई।

*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*