MPBSE MP Board Class 12 Result 2021 : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की 12वीं कक्षा के नतीजे आज, 29 जुलाई 2021 को दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा परिणाम तिथि की घोषणा 26 जुलाई को कर दी गई है। परिणाम जारी होने के बाद, ऑफिशियल वेबसाइट, mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। वहीं, जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी विजिट कर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
.
.
मोबाइल ऐप पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
.
.
उम्मीदवार, मोबाइल ऐप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। मोबाइल ऐप पर रिजल्ट चेक करने लिए, गूगल प्ले स्टोर में एंटर करके MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, Know Your Result सेलेक्ट करके अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर के जरिये कैंडिडेट्स अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
.
.
इस वर्ष एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। परीक्षा में भाग लेने के लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन, कोविड 19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। 12वीं कक्षा के रिजल्ट 10वीं कक्षा के विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों के बेस्ट फाइव के आधार पर तैयार किए गए हैं। यदि कोई स्टूडेंट्स ए मूल्यांकन पद्धति के अनुसार दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे परीक्षा देकर अपना मार्क्स सुधार सकेंगे। स्थिति अनुकूल होने के बाद, ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
.
.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष, यानी 2020 में बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की घोषणा 27 जुलाई को की थी। पिछले साल 12वीं में नियमित कक्षा के कुल 69 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी। वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 के पास प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई थी। वर्ष 2019 में 12वीं की परीक्षा परिणाम में पास प्रतिशत 72.37 प्ररिकॉर्ड किया गया था।