15°C New York
December 17, 2025
श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर निकली निशान यात्रा हुआ संकीर्तन 
छिंदवाड़ा ताजा खबर

श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर निकली निशान यात्रा हुआ संकीर्तन 

Nov 1, 2025

छिंदवाड़ा। कॉर्न सिटी। श्री खाटू श्याम सेवा समिति छिंदवाड़ा बाबा का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, इस अवसर पर निशान यात्रा का आयोजन किया गया जो की संतोषी माता मंदिर चार फाटक से प्रारंभ होकर छोटा तालाब, पावर हाउस,राम मंदिर,छोटी बाजार, फव्वारा चौक,बड़ा हनुमान मंदिर होते हुए पोला ग्राउंड में निशान यात्रा का समापन किया गया इस अवसर पर सभी श्याम प्रेमी बंधु सादर उपस्थित रहे और निशान यात्रा के पश्चात शाम 7:00 बजे से बाबा का कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे सागर शर्मा दिल्ली खुशी शर्मा गुड़गांव सोनाक्षी नागेश्वर बालाघाट ऋतिक नामदेव छिंदवाड़ा द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी गई सभी श्याम प्रेमियों ने भजन संध्या में झूम कर आनंद प्राप्त किया बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।