CCN/डिडोरी,रिपोर्ट
डिडोरी/ जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान खजरी मैं एक राष्ट्र एक राशन कार्ड को लेकर खाद विभाग एवं जन साहस संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान संपन्न किया गया पलायन करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना शुरू किया गया है इसका सबसे बड़ा लाभ उन जरूरत मंद राशन कार्ड धारकों को।मिलेगा जो रोजगार या अपनी अवसक्ताओ के लिए अपना गांव छोड़कर कही और पलायन करते हैं प्रवासी सुरक्षा का एवम योजनाओं का लाभ जुड़ने के लिए जन साहस संस्था एवं खाद्य विभाग के द्वारा मजदूर हेल्पलाइन 18002000211 न्यूनतम मजदूरी तस्करी के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी जनसहास संस्था के कर्मचारी दुर्गेश कुमार के द्वारा किया गया