महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने किया आयोजन
छिंदवाड़ा संवाददाता:जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के **महासचिव एवं मीडिया प्रभारी सुमित भांवरकर ने बताया कि आज दिनांक 7 अक्टूबर, मंगलवार** को **महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती** बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत **महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन** के साथ की गई। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारियों ने आपने वक्तव्यों कहा कि *महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज में समानता, न्याय और मानवता का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर समाज में भाईचारे और सद्भावना की भावना को मजबूत करना चाहिए।*
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से **जिला अध्यक्ष प्रकाश मेहरोलिया**, **उपाध्यक्ष अनिल इंगले**, **श्रीमती रानू डेहरिया (महिला कार्यवाहक अध्यक्ष)**, **श्रीमती सविता कनौजिया (जिला अध्यक्ष महिला ग्रामीण)**, **रोशन इंगले (उप ब्लॉक अध्यक्ष)**, **विनायक राव चन्ने (सचिव)**,*ममता चोखे* विलास पाटिल,पलक कनौजिया**, **शिवकुमार सिरसाम (जिला आदिवासी प्रकोष्ठ कार्यवाहक अध्यक्ष)**, **रमेश बेले (जिला महासचिव सेवादल)**, **कृष्णा बेलवंशी**, **संजय परतेती**, **शेष राव उसके**, **अभिषेक इवनती**, **योगेश तारण**, **अरुण राज**, **प्रवीण उइके**, **विकाश आहके** सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन आदर्शों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज में **समानता, एकता और भाईचारे** को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मेहरोलिया द्वारा किया गया एवं आभार सुमित भावरकर द्वारा किया गया तथा समापन पर सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।
—